Indian Horror Movies [My Review] मैं उन्हें क्यों नहीं देखता।

Read Time: 3 minutes

मुझे हॉरर केटेगरी के अंदर Horror Movies देखना बहुत पसंद है। मैंने अब तक कई सारी Horror Genre की मूवीज देखी है और मुझे हर तरह की मूवीज जैसे कि Slasher, Crime and Thriller, Mystery, Pure Horror और ऐसी ही कई अलग-अलग तरह की भूतिया फ़िल्में देखना पसंद है।

Scary Movies देखना और उनको Feel करना और डर का अनुभव लेना मुझे काफी पसंद है और बात की जाये मेरी सबसे Favorite Horror Movie की तो यह है The Conjuring 2 क्योंकि इस फिल्म ने सच में मुझे डराया था और सच में, पहली बार जब मैंने इस मूवी को देखा था तो वास्तव में, मैं बहुत डर गया था।

The Conjuring 2 को मैंने दिन के समय में देखा था और वो भी अकेले में। इस मूवी का एक Scene है जहाँ पर एक Scary Nun को दिखाया जाता है और जब वो Nun, Lorraine (Actress) की तरफ तेजी से आती है तो सच में, किसी की भी दिल की धड़कन रुक जाती है डर के मारे।

Bonnie Aarons (The Nun) ने सच में, Nun का काफी ख़तरनाक रोल किया है और मैं आपको भी Recommend करता हूँ इस मूवी को देखने के लिये।

क्यों, मैं ज़्यादातर Hollywood Horror Movies देखना पसंद करता हूँ।

Note: नीचे दिये गये सारे विचार मेरे खुद के है जिनसे आप स्वीकृत या अस्वीकृत हो सकते है। सबके विचार अलग-अलग होते है।

अगर आप एक Horror Movies Lover है तो मैं निश्चित रूप से कह सकता हूँ कि आपको एक ही तरह की या एक ही केटेगरी की मूवीज देखना बिलकुल भी पसंद नहीं आता होगा। वही हमारे भारत में ज्यादातर टाइम पर केवल कमर्सिअली हिट्स होने वाली मूवीज ही बनाई जाती है और उसमे भी जबरदस्ती के Annoying Songs और बेकार का Love हम दर्शकों पर थोप दिया जाता है जो कुछ समय तक तो ठीक लगता है पर फिर कहानी को बोर करने लगता है।

अच्छी-खासी मूवीज को ख़राब करने में कभी-कभार तो ये Songs ही बहुत बड़ी भूमिका अदा करते है। मान लो आप एक मूवी देख रहे हो, और आप पूरी तरह से मूवी की स्टोरी से जुड़ चुके हो और किसी भी वक्त आपको आपके सवालों का जवाब मिलने वाला है जैसे कि खूनी कौन है? मूवी का रहस्य क्या है? मूवी में मुख्य Villain कौन है? आप यहीं सब सोच रहे होते है कि बस एक Annoying सा गाना स्टार्ट और आपका मूड ख़राब।

बॉलीवुड में कुछ अच्छी और वाकई में अच्छी तरह से बनाई गई Horror Movies है जैसे कि मैंने बचपन में जो मूवीज देखी थी, डरना मना है और डरना जरुरी है। इन मूवीज में छोटी-छोटी डरावनी कहानियाँ बताई जाती है और हर एक कहानी के बाद एक सुनने वाला शक्श गायब होता जाता है।

एक मूवी है जिसका नाम है 13B वो भी काफी अच्छे से बनाई गयी थी और Ram Gopal Varma की मूवी भूत भी काफी अच्छी थी।

तो ये थे कुछ Bollywood की अच्छी Horror Movies के नाम। ऐसे ही साउथ में भी अच्छी हॉरर मूवीज बनती है पर पहले वे हिंदी दर्शकों तक कम पहुँचती थी, खेर अब हम उन्हें देखते है तो थोड़ा सकून मिलता है कि कोई तो कम से कम स्टोरी पर वर्क कर रहा है।

मेरा मानना यह है कि अच्छे कॉन्सेप्ट्स पर बॉलीवुड को मूवीज बनानी चाहिये और ऑडियंस को भी ऐसी मूवीज को ज़्यादातर देखना चाहिये, वरना 2050 तक भी वाहियात Movies ही बॉलीवुड में देखने को मिलेगी।

वही बात की जाये Hollywood Movies की तो वे लोग ऐसी मूवीज पर ज्यादातर नये कॉन्सेप्ट्स ऐड करते है और मूवीज की स्टोरी पर ज्यादा फोकस रखते है। उनकी मूवीज में न फालतू के गाने होते है और न ही किसी तरह की प्यार-मोहब्बत भरी बकवास सी स्टोरी। जैसे हॉलीवुड में शार्क्स, मगरमच्छों, एनाकोंडा, पिराना मछलियों, नरभक्षियों, रहस्यमयी राक्षसों (जैसे: वैम्पायर, वेयरवोल्फ, ज़ॉम्बीज़, आदि), Survival हॉरर मूवीज आदि बनती है तो हर बार देखने को कुछ नया मिलता है।

इसलिए ज्यादातर मैं हॉलीवुड की मूवीज देखता हूँ।

दोस्तों, यह था मेरा विचार अगर आप भारतीय हॉरर मूवीज को अलग नजर से देखते है तो कमेंट कर बताये।

Leave a Comment